संबलपुर। क्रिकेटर दिलीप साहू हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी को करीब एक साल बाद गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रघु उर्फ सत्यनारायण महानंद बताया गया। गौरतलब है कि फरवरी 2019 में शहर के मशहूर क्रिकेटर दिलीप साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। टाउन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हत्याकांड में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दिया। किन्तु रघु तब से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था। घटना के करीब एक साल बाद पुलिस को खबर मिली कि रघु धनुपाली इलाके में विचरण कर रहा है। पुलिस की टीम ने मौका जाया न करते हुए वहां पर धावा बोला और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
