कटक. यहां बुधवार को पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना आज दोपहर तिगिरिया प्रखंड के बणेश्वरपड़ा गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक, धारी स्वाईं नाम के शख्स के घर पर पटाखे बनाये जा रहे थे. इसी दौरान किसी कारणवश एक विस्फोट हुआ, जिसमें स्वाईं, दो साल का बच्चा और एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए.
स्वाईं 70 प्रतिशत तक जल गया है और उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बताया गया है कि दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोग भी अस्पताल में भर्ती हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
