संबलपुर। शहर के एडीशनल एसपी पी के महापात्र इस बीच सेवानिवृत हो गए। पंथनिवास में हुए एक विशेष कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से श्री महापात्र को विदाई दी गई। कार्यक्रम में जिलाधीश शुभम सक्सेना, एसपी डा. कनवर विशाल सिंह, एडीएम लिंगराज पंडा, जिला ग्रामीण विकास परियोजना निदेशक सुकांत त्रिपाठी, उपजिलाधीश अनिरूद्ध प्रधान, एडीशनल एसपी शांतनु दास, एसडीपीओ तपन महांति एवं शिशुरंजन महापात्र समेत जिला के सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …