संबलपुर। शहर के एडीशनल एसपी पी के महापात्र इस बीच सेवानिवृत हो गए। पंथनिवास में हुए एक विशेष कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से श्री महापात्र को विदाई दी गई। कार्यक्रम में जिलाधीश शुभम सक्सेना, एसपी डा. कनवर विशाल सिंह, एडीएम लिंगराज पंडा, जिला ग्रामीण विकास परियोजना निदेशक सुकांत त्रिपाठी, उपजिलाधीश अनिरूद्ध प्रधान, एडीशनल एसपी शांतनु दास, एसडीपीओ तपन महांति एवं शिशुरंजन महापात्र समेत जिला के सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …