-
अलग-अलग नंबर के पांच पैन कार्ड भी मिले
-
जांच के लिए मामला आयकर विभाग के हवाले
भुवनेश्वर. ओडिशा विजिलेंस ने मंगलवार को पुरी जिले के नीमापड़ा के तहसीलदार और प्रभारी सब-रजिस्ट्रार राम चंद्र जेना के पास से 4,65,000 रुपये की बेहिसाब नकदी को बरामद किया. जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने जेना के उनके नीमापड़ा स्थित उनके सरकारी आवास के पास आज सुबह करीब 5 बजे रोका और उनके जांच के दौरान उनके पास से अवैध रूप से 4,65,000 रुपये की नकदी बरामद की गई. इसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके अलावा नीमापड़ा में उनके सरकारी आवास की तलाशी के दौरान 50 हजार रुपये की राशि बरामद की गयी. कटक में सीडीए सेक्टर 11 स्थित उनके आवास और केंद्रापड़ा के गरदपुर ब्लॉक के धनमंडल में उनके पैतृक स्थान पर एक साथ तलाशी शुरू की गई थी. तलाशी अभियान का नेतृत्व एक अतिरिक्त एसपी, सात डीएसपी, दो निरीक्षक और अन्य कर्मचारी कर रहे थे. उसके पास अलग-अलग पैन नंबर के साथ उसके नाम से 5 पैन कार्ड पाए गए. इनका सत्यापन किया जा रहा है. इस मामले को आगे की गहन जांच के लिए आयकर अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. खबर लिखे जाने तक मामले की जांच की जा रही थी.