Home / Odisha / अंतर्गत कुसुमी-बेनियापोषी प्रेम में वशीभूत जीजा एवं साली ने एक साथ जहर पीया

अंतर्गत कुसुमी-बेनियापोषी प्रेम में वशीभूत जीजा एवं साली ने एक साथ जहर पीया

  •  साली की मौत, जीजा की हालत गंभीर

संबलपुर। अवैध प्रेम में वशीभूत जीजा एवं साली की मूराद पूरी नहीं हुई तो उन्होंने एक साथ जहर पीकर अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसमें साली की मौत हो गई तथा जीजा की हालत गंभीर हो गई है। उसे इलाज के लिए वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है। यह सनसनीखेज घटना महुलपाली थाना गांव में हुई है। मृत साली का नाम खीरोदिनी किसान (40 वर्ष) बताया गया है। जबकि विमसार में इलाजरत जीजा का नाम बंधूराम किसान (45 वर्ष) बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बंधूराम एवं खीरोदिनी के बीच कई माह से प्रेम संबंध चल रहा था। जब घरवालों को उनके इस अवैध रिश्ते की खबर मिली तो उन्होंने इसका जमकर विराध किया। अंतत: दोनों प्रेमियों ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैंसला लिया और एक सोची समझी रणनीति के तहत निकटस्थ जंगल की ओर फरार हो गए। वहांपर दोनों ने एक साथ जहर पी गया। घरवालों ने जब उनकी तलाश आरंभ किया तो जंगल में दोनों को बेहोशी के आलम में बरामद किया। दोनों को तत्काल कुचिंडा अस्पताल पहुंचाया गया, वहांपर खीरोदिनी की मौत हो गई, जबकि बंधूराम को गंभीर हालत में विमसार पहुंचा दिया गया। वहांपर वह भी जीवन एवं मौत के बीच संग्राम कर रहा है। कुचिंडा पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

Share this news

About desk

Check Also

महाप्रभु श्री जगन्नाथ की धरती पर कवियों ने शब्दों में गढ़े विश्व एकता के संदेश

राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *