संबलपुर। सासन पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक नबालग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उसे बाल सुधार केन्द्र भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
पारिवारिक कलहों से परेशान होकर लगाया फांसी
संबलपुर। पारिवारिक कलहों से परेशान होकर एक 48 वर्षीय प्रौढ़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह घटना खेतराजपुर के तालभटापाड़ा में घटित हुआ है। मृतक का नाम ब्रजनंदी शर्मा बताया गया है। मामले की खबर पाकर खेतराजपुर पुलिस तालभटापाड़ा पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
