सम्बलपुर : एमसीएल ने 31 अक्टूबर, 2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वीं जंयति के पावन अवसर पर एमसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री ओ पी सिंह ने इस अवसर पर एमसीएल के मुख्य लॉबी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एमसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी । एमसीएल के सभी कर्मचारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे ।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …