भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 488 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिनमें 77 संक्रमित बच्चे शामिल हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 285 तथा स्थानीय संक्रमण के 203 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 5, भद्रक जिले में 3, कटक जिले में 54, देवगढ़ जिले में 2, ढेंकानाल जिले में 5, गजपति जिले में 5, गंजाम जिले में 8, जगतसिंहपुर जिले में 9, जाजपुर जिले में 9, झारसुगुड़ा जिले में 3, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 8, केंदुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 250, कोरापुट जिले में 1, मयूरभंज जिले में 19, नयागढ़ जिले में 2, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 15, रायगड़ा जिले में 6, संबलपुर जिले में 13, सुंदरगढ़ जिले में 13, स्टेट पूल में 53 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 490
अब तक कुल परीक्षण 21994343
अब तक कुल पाजिटिव 1041457
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1028697
अब तक कुल सक्रिय मामले 4374