भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत विवाह, मृत्यु अनुष्ठान व अन्य समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कुछ और छूट दी है. कोरोना महामारी में आ रही गिरावट को देखते हुए बीएमसी ने कुल व्यक्तियों की संख्या पर लगाए गए प्रतिबंधों को वापस ले लिया है. अब राजधानी क्षेत्र में आयोजित होने वाले वैवाहिक समारोहों में 250 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है. उल्लेखनीय है कि कोविद की स्थिति में सुधार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीएमसी ने बीते चार अक्टूबर को जारी पिछले आदेश में विवाह, मृत्यु अनुष्ठान व आदि समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या को 50 तक सीमित कर दिया था. अब राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 31 अगस्त को निर्धारित अधिकतम 250 मेहमानों को 1 नवंबर से बीएमसी सीमा के भीतर सामाजिक आयोजनों में अनुमति दी जाएगी.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने चौधरी चरण सिंह को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जयंती पर …