Home / Odisha / बाबा रामदेव रुणिचावाले का भव्य जागरण उत्सव 4 फरवरी को

बाबा रामदेव रुणिचावाले का भव्य जागरण उत्सव 4 फरवरी को

भुवनेश्वर- भुवनेश्वर-कटक की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी बाबा रामदेव रुणिचा वाले का भव्य जागरण आगामी 4 फरवरी को मनाया जाएगा। मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा की माघ शुक्ल बड़ीदशमी के उपलक्ष्य में भव्य भजन समारोह का आयोजन किया गया है। कोलकाता के प्रसिद्ध युवा राजस्थानी भजन गायक अमित चांडक एवं नरेन सोनी भजन प्रस्तुत करेंगे। मंदिर संचालन समित के अध्यक्ष शुभकरण भूरा ने जानकारी दी
बाबा रामदेव रुणिचा वाले सेवा समिति समिति ट्रस्ट लक्ष्मण महिपाल ने बताया कि सुबह की आरती 8:30 बजे होगी और उसके बाद में प्रसाद की व्यवस्था भी है शाम 6 बजे से बाबा का जागरण उत्सव शुरू हो जाएगा और बड़ी दशमी उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव पर कटक-भुवनेश्वर में रहने वाले बाबा के काफी संख्या में बाबा के भक्त यहां पहुचंते हैं भजन कीर्तन का आनंद लेने के साथ बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से सभी के लिए प्रसाद सेवन की व्यवस्था की गई है। समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल के साथ सचिव लालचंद मोहता, कोषाध्यक्ष शुभकरण भूरा व ट्रस्ट के तमाम सदस्य अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। बाबा के अनन्य भक्त अजित बुच्चा, मनोज दुगड़, पवन कोचर ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी बाबा की बड़ी माघ शुक्ल दशमी के उपलक्ष्य में तैयारी की गई है।

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *