राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
झगरपुर स्थित डालमिया आईटीआई शिल्प प्रशिक्षण केंद्र का 24वां वर्षगांठ शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्कलमणि गोपबंधु इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग राउरकेला के प्राचार्य प्रताप चंद्र रथ उपस्थित थे। वहीँ सम्मानित अतिथि के रूप में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख तथा डालमिया आईटीआई के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित थे l कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l शुरुआत में डीआईटीआई के सचिव संग्राम केसरी स्वाइं ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत भाषण दिया। डालमिया आईटीआई के प्राचार्य देव् दत्त प्रधान ने वार्षिक रिपोर्ट रखते हुए डीआईटीआई की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की ढृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी काम मुश्किल नहीं होता इसलिए युवाओं को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ आगे बढ़ते हुए देश के विकाश में योगदान देना चाहिए। वहीँ मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। अन्यतम अतिथि डीआईटीआई परिचालन कमिटी के सदस्य ओम प्रकाश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को उपदेश प्रदान किया। इस कड़ी में डीआईटीआई की पुस्तक दा शिल्पी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। वहीँ डीआईटीआई के पूर्व छात्र तथा ग्रिड कॉर्पोरेशन अंगुल में कार्यरथ नरेंद्र कुमार मोहंती को डीआईटीआई प्रतिभा सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया। नरेंद्र कुमार मोहंती ने अपने जीवन की सफलता का श्रेय डीआईटीआई सहित शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिनन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीआईटीआई के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य प्रस्तुत कर आयोजन का समापन किया। अंत में डीआईटीआई के शिव शंकर साहू ने धन्यवाद् ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षक एवं सीक्षत्रियों ने भरपूर सहयोग किया।