कटक. एनडीआरएफ मुंडली द्वारा इंटर बटालियन व जोनल (दक्षिण और दक्षिण मध्य क्षेत्र) खेल एक मिनट की ड्रील, कैनाइन और ढह गई संरचना खोज और बचाव प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. यह समारोह 28 अक्टूबर से 01 नवंबर तक के लिये 03 वें बटालियन एनडीआरएफ मुंडली में आयोजित किया गया है. 03वीं बटालियन एनडीआरएफ मुंडली के सीनियर कमांडेंट श्री जैकब किस्पोट्टा ने उद्घाटन समारोह के साथ-साथ कार्यक्रमों का उद्घाटन किया और आयोजक श्री वर्धमान मिश्रा सेकेंड-इन-कमांड थे. इस अवसर पर एनडीआरएफ की 03वीं बटालियन एनडीआरएफ मुंडली, 04वीं बटालियन एनडीआरएफ अरक्कोनम, 5वीं बटालियन एनडीआरएफ पुणे और 10वीं बटालियन एनडीआरएफ विजयवाड़ा ने भाग लिया. इस आशय की जानकारी एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर पीके यादव ने दी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …