Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और तीन की मौत, कुल मौतों की संख्या 8325 हुई

ओडिशा में कोरोना से और तीन की मौत, कुल मौतों की संख्या 8325 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और तीन संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8325 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुगूल, बालेश्वर व खुर्दा जिले में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरनाट्रेमिया और जब्ती विकार से भी पीड़ित था. बालेश्वर जिले में एक 76 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग, मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. राजधानी भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो पोस्ट परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी और उच्च रक्तचाप के साथ कोरोनरी आर्टरी बीमारी से पीड़ित था.

कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 19 गिरफ्तार
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 924 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 25,62,600 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *