भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 365 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 56 बच्चे हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 40 हजार 595 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 27 हजार 654 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4 हजार 563 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 212 संगरोध से हैं, जबकि 154 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 24 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 157 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 2 संक्रमित मिले हैं. बरगड़ जिले में 1, भद्रक जिले में 7 संक्रमितों की पहचान की गई है. बलांगीर व बौध जिले में एक भी संक्रमित की पहचान नहीं की गई है. कटक जिले में 46 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 6, ढेंकानाल जिले में 4 संक्रमित मिले हैं. गजपति जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है, जबकि गंजाम जिले में 5 संक्रमित मिले हैं. जगतसिंहपुर जिले में 13 संक्रमितों की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 10 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 3 संक्रमितों की पहचान की गई है. कलाहांडी जिले में 3 संक्रमित मिले हैं. कंधमाल जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. केन्द्रापड़ा जिले में 20 संक्रमित की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले में एक भी संक्रमित की पहचान नहीं की गई है. खुर्दा जिले में 157 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में 4 सक्रमित मिले हैं. मालकानगिरि जिले में 1 संक्रमित मिला है. मयूरभंज जिले में 23 संक्रमित मिले हैं. नवंरगपुर जिले में भी एक भी संक्रमित नहीं मिला है. नयागढ़ जिले में 1 संक्रमित मिला है, जबकि नुआपड़ा जिले में 3 संक्रमित मिले हैं. पुरी जिले में 10 संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 10 संक्रमित मिले हैं. सोनपुर से 1, सुंदरगढ़ जिले में 8 व स्टेट पूल में 37 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 546
अब तक कुल परीक्षण : 21855963
अब तक कुल : 1040595
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1027654
अब तक कुल मौत : 8325
अब तक कुल सक्रिय मामले : 4563
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …