भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 412 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिसमें 63 संक्रमित बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 237 तथा स्थानीय संक्रमण के 175 शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 11, बरगड़ जिले में 5, भद्रक जिले में 6, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 46, देवगढ़ जिले में 7, ढेंकानाल जिले में 4, गजपति जिले में 4, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 10, जाजपुर जिले में 11, झारसुगुड़ा जिले में 1, कलाहांडी जिले में 3, केंद्रापड़ा जिले में 10, केंदुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 189, कोरापुट जिले में 2, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 14, नयागढ़ जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 6, पुरी जिले में 11, रायगड़ा जिले में 4, संबलपुर जिले में 8, सुंदरगढ़ जिले में 7 तथा स्टेट पूल जिले में 44 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 334
अब तक कुल परीक्षण 21789353
अब तक कुल पाजिटिव 1040230
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1027108
अब तक कुल सक्रिय मामले 4747