-
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,322 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और चार रोगियों की मौत होने की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,322 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर देते हुए कहा है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण और चार रोगियों की मृत्यु की पुष्टि की गयी है. मृतकों में दो भुवनेश्वर, एक केंद्रापड़ा और एक मयूरभंज का निवासी शामिल है. राजधानी भुवनेश्वर में एक 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो पोस्ट परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी व अन्य बीमारियों से पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. केंद्रापड़ा जिले में एक 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था. मयूरभंज जिले में एक 20 वर्षीय महिला की मौत हुई है.