Home / Odisha / श्री श्याम बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फागुन महोत्सव की तैयारी बैठक आयोजित

श्री श्याम बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फागुन महोत्सव की तैयारी बैठक आयोजित

  • लगातार पांचवीं बार पवन चौधरी कार्यक्रम के चेयरमैन चुने गए

  • 4 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा, 5 मार्च को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ, 6 मार्च को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा

कटक:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई की अध्यक्षता में फागुन महोत्सव मनाने को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई, सचिव राजकुमार अग्रवाल, ट्रस्टी देवकीनंदन जोशी, रामकरण अग्रवाल, मोहनलाल सिंघी, सूर्यकांत सांगानेरिया, राधेश्याम मोदी, विश्वनाथ चौधरी एवं कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक पप्पू सांगानेरिया, कमल वशिष्ठ, दिनेश जोशी, निर्मल पूर्वा, यशवंत चौधरी, गौरव अग्रवाल, प्रकाश हलवासिया ने गणेश वंदना के साथ किया. मंच का संचालन ट्रस्टी दिनेश कमानी ने की. इस बैठक में पांचवीं बार फागुन महोत्सव कार्यक्रम के चेयरमैन के रूप में पवन चौधरी को चुना गया. पवन चौधरी ने पिछले साल फागुन महोत्सव में हुए आय-व्यय के खर्चों का ब्यौरा दिया, जिसको बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने काफी सराहा. अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई ने इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फागुन महोत्सव मनाने का लोगों से निवेदन किया एवं चेयरमैन पवन चौधरी के कार्यों को काफी सराहा एवं प्रशंसा की. इस बैठक में कार्यक्रम की प्रमुख रूप से रूपरेखा तैयार की गयी. जिसमें 4 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा संध्या 4 बजे से निकाली जाएगी. 5 मार्च को सुबह 10 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा. 6 मार्च को शाम 6 बजे से अतिथि कलाकार द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. 7 मार्च को सुबह बाबा की ज्योत एवं धोक का कार्यक्रम होगा. तत्पश्चात प्रसाद सेवन की भी व्यवस्था की गई है|

इस बैठक में कटक शहर के अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, सेन समाज, सोनार समाज, महेश्वरी समाज एवं ओसवाल समाज की उपस्थिति काफी सराहनीय रही. मोहनलाल सिंघी ने भी श्री श्याम बाबा फागुन महोत्सव के ऊपर प्रकाश डालते हुए श्री श्याम बाबा के गुण गानों का बखान किया और अपने तरफ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी शादी राम शर्मा ने की

साभार :- शैलेश कुमार वर्मा

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *