-
जनजागरुकता के लिए पोस्टर किया गया जारी
कटक. अणुव्रत समिति, कटक ने अणुव्रत विश्व भारती की इको फ्रेंडली दीपावली : प्रदूषण से दूर सेहत से भरपूर कार्यक्रम की योजना के पोस्टर और बैनर का अनावरण किया गया. कटक नगर निगम आयुक्त अनन्या दास एवं उपायुक्त सुमिता सरकार ने कटक नगर निगम में इसका अनावरण किया एवं बैनर को ऑफिस कैंपस में लगाया गया.
इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने आयुक्त को अणुव्रत के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी. कल्पना जैन ने आयुक्त एवं इंदिरा लुणिया ने उपायुक्त को अणुव्रत का दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया. सलाहकार हीरालाल खटेड़ ने अणुव्रत की पुस्तक भेंट की. कार्यक्रम में बीजू जनता दल की उपाध्यक्ष संपत्ति मोड़ा विशेष रूप से उपस्थित थी. मंत्री विकास नौलखा ने सभी का आभार ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मण्डल अध्यक्ष हीरा बैद, सारला सिंघी, किरण बेंगानी, अणुव्रत समिति की पूर्व अध्यक्ष नीलम धाड़ेवा, अलका सिंघी, सुनिता बेंगानी, संतोष सिंघी, प्रतीक सिंघी, सुमित बैद एवं कल्पना जैन का विशेष सहयोग रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

