
राउरकेला – शहर समीप बिरमित्रपुर में श्री श्याम कृपा महोत्सव भजनों की बारिश के साथ धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम बिरमित्रपुर मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में श्री श्याम बिहारी मंडल बिरमित्रपुर एवं श्री श्याम प्रेमी परिवार राउरकेला के सहयोग से महमिया गोयल परिवार की ओर से आयोजित किया गया।

इस पावन अवसर पर राउरकेला शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक विशाल शर्मा एवं कलकत्ता से आए रोहित शर्मा ने एक से बढ़कर एक शानदार खूबसूरत भजनों की लड़़ी लगा दी और उपस्थित भक्तों को नाचने झुमने पर मजबूर कर दिया। भजनों की बौछार से पूरा इलाका गूंज उठा और परिसर भक्ति मय माहौल बना हुआ नजर आया। सर्व प्रथम श्री श्याम बिहारी की विधिः वत पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोग भजनों का आनंद लेते हुए महाप्रसाद का सेवन किया।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					