Home / Odisha / रिद्धि-सिद्धि साई संस्था ने कुमार पूर्णिमा महोत्सव मनाया

रिद्धि-सिद्धि साई संस्था ने कुमार पूर्णिमा महोत्सव मनाया

कटक. चावलियागंज रिद्धि-सिद्धि साईं संस्था द्वारा मंगलाबाग मोहन मंडप में कुमार पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता शिवेन्द्र हाथी ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कटक चौद्वार के पूर्व विधायक प्रभात रंजन बिस्वाल, मुख्य वक्ता विजय लक्ष्मी महापात्र, सम्मानित अतिथि के रूप में विशिष्ट समाजसेविका एवं बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, रश्मिता मिश्र एवं इंजीनियर सुब्रत घड़ई उपस्थित थे. सभी ने अपने संबोधन में रिद्धि-सिद्धि साईं संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायिक प्रभात रंजन बिस्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमेशा आप लोगों के कार्यों से जुड़ा हूं. उन्होंने अनुष्ठान के सभी कार्यकर्ताओं की भुरी-भुरी प्रशंसा की.

विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि रिद्धि-सिद्धि साई संस्था ने कोरोना के समय सेवा के कार्यों में मिशाल कायम की है. आज कुमार पूर्णिमा उत्सव का आयोजन कर ओडिशा की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है. सभी को साधुवाद देती हूं. समारोह के प्रारम्भ में कटक के विभिन्न स्थानों से छोटी-छोटी लड़कियों ने ओडिशा संस्कृति नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया, जो कि बहुत ही मनोरंजक एवं आकर्षित रहा एवं विचारकों द्वारा निर्धारित कर उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अनुष्ठान की ओर से प्रदान किया गया. कुमार पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार में ट्राफी प्रदान की गई. इस पावन अवसर पर कुछ समाज सेवी संस्था एवं कई गणमान्य मीडिया बन्धु पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस समारोह की पवित्र बेला में सोना म्यूजिक ओड़िया यू ट्यूब कैसट समय कहीबो निजे रो के का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. इसकी संयोजन गणेश बेहरा, आनंद दास, विश्वजीत धल ने किया. संगीत सीडी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *