-
कुछ देशों में आयी उछाल को लेकर डीएमईटी ने लोगों चेताया
भुवनेश्वर. राज्य के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) सीबीके मोहंती ने आज लोगों को कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी. उन्होंने चेताया कि कोरोना को लेकर लापरवाही महंगी पड़ सकती है. हालांकि कि पिछले 7 दिनों की अवधि के दौरान राज्य में दैनिक कोविद-19 पाजिटिव मामले 400-600 की सीमा के बीच दर्ज हो रहे हैं. इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशक सीबीके मोहंती ने आज कहा कि कुछ देशों में अब उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसलिए अपने आपको लापहरवाह नहीं बनना है. राज्य सरकार महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए निगरानी बढ़ाएगी. मोहंती ने कहा कि परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार हमारा सर्विलांस हथियार बना रहेगा और स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही हम सभी से कोविद-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हैं. मोहंती के अनुसार, कुछ देशों में पाजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि के लिए कोविद के नियमों के पालन में लापरवाही, वायरस के नये वेरियेंट और अक्टूबर में शरद ऋतु की शुरुआत में लापरवाही जिम्मेदार हो सकती है.
मोहंती ने कहा कि राज्य में एक सक्रिय मामला होने पर भी लोगों को कोविद-19 मानदंडों का सख्ती से पालन करना होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

