-
श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान गुंजन अग्रवाल को
-
पुरस्कार वितरण समारोह राजभवन में हुआ आयोजित, राज्यपाल ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
-
राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने राष्ट्रीय कवि संगम संस्था को दिया 2.5 लाख का अनुदान
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित कर दिये गये. अपने काव्यपाठ में श्रीराम के गुणगान करने में स्वरुपा सिंह अव्वल रही और आस्था महापात्र उपविजेता. श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान गुंजन अग्रवाल को मिला. इन विजेताओं को आज यहां राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने सम्मानित किया तथा इनका हौसला बढ़ाया. श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अव्वल आईं सुश्री स्वरुपा सिंह बलंगीर से हैं, जबकि उपविजेता रहीं सुश्री आस्था महापात्र बरगड़ की निवासी हैं.
तीसरे स्थान से संतोष करनेवाली सुश्री गुंजन अग्रवाल बालेश्वर की हैं. पुरस्कार ग्रहण करने से पहले सभी विजेताओं ने अपनी-अपनी कविताओं का सस्वर वाचन किया, जिसने समारोह में भक्ति की रसधारा बहा दी. राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने राष्ट्रीय कवि संगम संस्था के उत्तरोतर विकास के लिए अध्यक्ष जगदीश मित्तल को 2.5 लाख का अनुदान देने की घोषणा की. कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल को स्मृतिचिह्न तथा अंगवस्त्र आदि भेंटकर सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन में राष्ट्रीय कवि संगम संस्था के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल के प्रति सादर आभार जताते हुए प्रोफेसर गणेशीलाल जी के साथ लगभग 50 साल व्यतीत किये गये निःस्वार्थ समाजसेवा के दिनों की यादकर भावविभोर हो उठे. महेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम संस्था का विस्तार बहुत ही कम समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है. उन्होंने राष्ट्रीय कवि संगम की ओडिशा इकाई के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रांतीय अध्यक्ष गजानन्द शर्मा तथा उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. आभार प्रदर्शन अजय अग्रवाल, संस्था के प्रांतीय संरक्षक ने किया. इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेताला, नथमल चनानी, लक्ष्मण महिपाल, बच्छराज बेताला समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पुष्पा सिंघी ने किया.