राजगांगपुर – यूं तो सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर हर शिक्षा अनुष्ठानों में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ, लेकिन पहली बार शहर स्थित ब्लाक सरकारी यूपी स्कूल में मां वीणा की सीमेंट से प्रतिमा बनाई गई और इसका अनावरण ब्लाक शिक्षा अधिकारी सरिता सरोनिया ने किया। प्रतिमा का अनावरण के बाद मां वीणा देवी की विधि वत पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके का सबसे अहम आकषर्ण पहलू यह है कि सुंदरगढ़ जिला राजगांगपुर शहर का सुप्रसिद्ध बालुका शिल्पी राजू भाई ने मां सरस्वती की सीमेंट से प्रतिमा बनाने के साथ अपने अद्भुत जौहर दिखाने में कामयाब रहे। इस मौके पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस पी एक्का, डोनर घनश्याम बाग, श्रीमती सविता नाग, दीपिका पंडा, शर्मीला सेन सहित अन्य आसपास के गणमान्य नागरिक सह शिक्षक, शिक्षिका , छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …