Home / Odisha / टाउन यूपी स्कूल में सरस्वती विसर्जन के पूर्व महाप्रसाद का वितरण

टाउन यूपी स्कूल में सरस्वती विसर्जन के पूर्व महाप्रसाद का वितरण

राजगांगपुर – शहर की सुप्रसिद्ध पुरातन टाउन यूपी स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई। इस मौके पर आज सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व एक विशाल महाप्रसाद का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्कूल के बच्चों सहित शिक्षक, शिक्षिका सह आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर महाप्रसाद का सेवन किया। इस महाप्रसाद का आयोजन करने में टाउन यूपी स्कूल के अध्यक्ष मसुद अमन की प्रमुख भूमिका रही, जिसमें अशोक दास, राजेश चौधरी, कुतूब रब्बानी, स्कूल की हेड मिस्ट्रेस गोलापी अमात सहित स्कूल की उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री दास ने सहयोग किया।

 

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …