ब्रह्मपुर. खल्लीकोट पुलिस ने खोजपल्ली के गांजा व्यापारी रजनीकांत पटनायक को दो दिन के रिमांड पर लिया है. यह जानकारी देते हुए गंजाम के एसपी बृजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने पटनायक को चार दिन के रिमांड पर लेने की मांग की थी, लेकिन एडीजे अदालत ने उसे आगे की जांच के लिए दो दिन के रिमांड पर लेने की अनुमति दी है.
एक संवाददाता को संबोधित करते हुए राय ने बताया कि पटनायक के बेटे से पूछताछ के अलावा पुलिस ने उसके छह बैंक खातों की पहचान की है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. राय ने कहा कि पटनायक के घर पर छापेमारी के दौरान जब्त किए गए गहने अन्य लोगों के थे, जिन्होंने पटनायक के पास गिरवी रखे थे. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की मदद ली जाएगी. एसपी ने बताया कि खल्लीकोट तहसीलदार को पटनायक की संपत्तियों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद चिह्नित बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा. खल्लीकोट पुलिस ने शुक्रवार को खोजपल्ली गांव के बड़दांड शाही के पटनायक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 75.09 लाख रुपये नकद, लगभग 08 किलोग्राम 596 ग्राम सोने के गहने, 10 किलो अफीम और 34 किलो गांजा जब्त किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

