रायगड़ा. रायगडा पुलिस ने यहां बस स्टैंड से एक अपहृत व्यक्ति को छुड़ा लिया. इसे रायगड़ा जिले के विषमकटक थाना क्षेत्र के तहत सुनारीगुड़ा से चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था.
अपहृत व्यक्ति के परिजनों के अनुसार. विषमकटक के हेमगिरि साही के विद्याधर प्रधान अन्य दिनों की तरह कल भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन वह घर नहीं लौटे. प्रधान का पता नहीं चलने पर उसके परिवार के सदस्यों ने विषमकटक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
विद्याधर की बेटी सरिता प्रधान ने बताया था कि हमारे पिता विद्याधर प्रधान हमेशा की तरह सुबह की सैर के लिए गए थे, लेकिन वह घर नहीं लौटे. राहगीरों ने हमें बताया कि चार अज्ञात लोगों ने टाटा सफारी वाहन में उसका अपहरण कर लिया था. हमने मामले की सूचना पुलिस को दी. अब हमें बताया गया है कि उसे रायगड़ा बस स्टैंड के पास खोजा गया है और उसे थाने में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रायगड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए और वाहनों की जांच की. हालांकि, कल दोपहर में प्रधान को रायगड़ा बस स्टैंड पर खोजा गया. उसे पुलिस ने बचा लिया. इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.