-
हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका
केंदुझर. सदर थाना की पुलिस ने लापता हुई एक नाबालिग बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोगों में गुस्सा व्याप्त है. लड़की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हल्दियागुना गांव की निवासी के रूप में की गयी है. हालात को देखने से लगता है कि नाबालिग लड़की की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार नायक ने बताया कि हल्दियागुना गांव की एक नाबालिग लड़की गुरुवार शाम को लापता हो गई थी. रात करीब डेढ़ बजे उसके पिता ने मामले की सूचना दी. इसके बाद हमने उसकी तलाश शुरू की थी. कल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसका शव बरामद किया है. हम इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं. नायक ने कहा कि इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही सब कुछ पता चल पायेगा. मृतक नाबालिग बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 20 अक्टूबर को अपनी मां के साथ झूमर डांस देखने गई थी. कार्यक्रम के बीच में ही उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी बेटी लापता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने रात और अगले दिन उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली और पुलिस को मामले की सूचना दी. कल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसका शव बरामद किया. मुझे संदेह है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है. मैं अपराध करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहता हूं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

