भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के मारवाड़ी समाज ने स्थानीय लोकप्रिय सासंद एवं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी को पुष्प गुच्छ एवं राजस्थान की आन, बान, शान की पहचान की पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. बताया गया है कि सांसद अपराजिता षाड़ंगी के अथक प्रयास से सप्ताह में तीन दिन 2 नवंबर 2021 से मन्दिरों के शहर भुवनेश्वर से गुलाबी शहर जयपुर राजस्थान के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है. उनके इस प्रयासों के लिए कटक और भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधियों ने कल सांसद को सम्मानित कर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की.
इस मौके पर ओडिशा के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, बाबा रामदेव रूनिचे वाला ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल, लालचंद मोहता, अल्पसंख्यक आयोग राष्ट्रीय सदस्य प्रकाश बेताला, वरिष्ठ उद्योगपति तथा समाजसेवी सतीश गर्ग, जैन समाज से सुभकरण भुरा और नवरतन बोथरा, माहेश्वरी समाज से घनश्याम पेड़िवाल, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा अध्यक्ष सुरेश कमानी, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा अध्यक्ष सचिन उदयपुरिया एवं प्रकाश अग्रवाल, अविनाश केड़िया, किशोर आचार्य, विप्र फाउंडेशन से ओम प्रकाश मिश्र, राधेश्याम शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मनीष खण्डेलवाल, किशन बलोड़िया, हरिश अग्रवाल, गौरव डागा, दीपक मोदी, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भुवनेश्वर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, आपणो परिवार अध्यक्ष अजय केजरीवाल, सीए विपिन बांका, अशीष रूंग्टा, रोनक दुग्गड़, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल लढानिया के साथ-साथ कटक-भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के काफी सख्या में गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर उमेश खंडेलवाल फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं भाजपा युवा नेता उमेश खण्डेलवाल के नेतृत्व में सम्मान समारोह सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ.