अमित मोदी, अनुगूल
राज्य विधानसभा के उपसभापति तथा विधायक रजनी कांत सिंह ने हिड़सिंग मध्यम सिंचाई परियोजना की समीक्षा की. अनुगूल जिले के बंतला क्षेत्र के नंदपुर पंचायत करडासिंह में प्रस्तावित मध्यम सिंचाई हिड़सिंग परियोजना का निर्माण का कार्य चल रहा है. इस परियोजना के पूरा होने के बा संभावित जलमग्न होने वाले करतपटा से पम्पासर तक लोक निर्माण विभाग पहाड़ी की दाईं ओर एक वैकल्पिक सड़क बनाएगा. ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा अनुगूल के विधायक रजनीकांत सिंह ने जिले में चल रहे अन्य परियोजनाओं के समेत हिड़सिंग सिंचाई परियोजना को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर अनुगूल सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. हिड़सिंग परियोजना के लिए कुल 300 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है. बताया गया है कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर इलाके की 3.5 किमी लंबी सड़क पानी में डूब जाएगी. इसके विकल्प के रूप में 5 किलोमीटर की नई सड़क बनायी जाएगी, जो करतापटा गांव होते हुए पबला ओर कृष्णा चक्रगढ़ जंगल होते हुए पम्पासर पुल के पास मिलेगी. इस परियोजना से कुल 87 हेक्टेयर जमीन प्रभावित होगी.
इसकी भरपाई के लिए देवगढ़ वनखंड अंतर्गत पालहड़ा रेंज के बरडीह, कादम्बिनीपुर, तनुगुला क्षेत्र में 94 हेक्टेयर सरकारी जमीन और अनुगूल वन क्षेत्र में 120 हेक्टेयर सरकारी खाली जमीन पर 70 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे. इसी तरह सड़क के खंभे, डीजीपीएस, जीपीएस रीडिंग के निर्माण के साथ मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है. समीक्षा बैठक में काम को कैसे गति दी जाए, इस पर चर्चा की गई. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वाईं, एडीएम संतोष प्रधान, उप जिलाधिकारी बासुदेव शतापति, अनुगूल तहसीलदार, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.