भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 467 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिसमें और 86 पाजिटिव बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 272 तथा स्थानीय संक्रमण के 195 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 16, बरगड़ जिले में 1, भद्रक जिले में 6, बलांगीर जिले में 1, बौध जिले में 5, कटक जिले में 36, ढेंकानाल जिले में 4, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 13, जाजपुर जिले में 8, झारसुगुड़ा जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 9, केंदुझर जिले में 2, खुर्दा जिले में 243, मयूरभंज जिले में 10, नवरंगपुर जिले में 1, नयागढ़ जिले में 6, पुरी जिले में 5, रायगड़ा जिले में 13, संबलपुर जिले में 14, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 8 तथा स्टेट पूल में 57 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 573
अब तक कुल परीक्षण 21381849
अब तक कुल पाजिटिव 1037523
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1024422
अब तक कुल सक्रिय मामले 4747