भुवनेश्वर. नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए पहली योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा 22 नवंबर से होगी. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (बीएसईओ) के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने दी.
कटक में बीएसईओ कार्यालय में एक संवाददाता को संबोधित करते हुए हाजरा ने कहा कि योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से सुबह 10.00 बजे तक, दूसरी सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी.
हाजरा ने बताया कि बीएसईओ ने प्रत्येक विषय में 40 अंकों की परीक्षा का निर्णय लिया है, जिसमें से 20 अंक वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) और शेष 20 अंक सबजेक्टिव (लंबे प्रश्न) के होंगे.
बीएसईओ अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने स्कूल में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. हाजरा ने कहा कि इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बीएसईओ द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. हालांकि, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच अन्य स्कूलों में की जाएगी. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा और नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा.