Home / Odisha / रामजी मंदिर घाटन में डूबकर एक की मौत

रामजी मंदिर घाटन में डूबकर एक की मौत

संबलपुर।  महानदी के रामजी मंदिर घाट में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम उपेन्द्र सतपथी बताया गया है तथा वह रामजी मंदिर मुहल्ले का रहनेवाला था। मामले की खबर पाकर टाउन पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …