भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और दो रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 524 नये मामले पाये गये हैं और 82 बच्चे पाजिटिव हुए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 80 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि हुई है. सुंदरगढ़ जिले में कोरोना महामारी के कारण एक 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, कुल पाजिटिव 524 मामलों में 82 बच्चे भी शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 308 तथा स्थानीय संक्रमण के 216 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 14, बरगड़ जिले में 2, भद्रक जिले में 8, बलांगीर जिले में 1, बौध जिले में 2, कटक जिले में 66, देवगढ़ जिले में 2, ढेंकानाल जिले में 4, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 16, जाजपुर जिले में 10, झारसुगुड़ा जिले में 1, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 4, खुर्दा जिले में 254, कोरापुट जिले में 3, मयूरभंज जिले में 21, नवरंगपुर जिले में 1, नयागढ़ जिले में 5, पुरी जिले में 11, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 12, सुंदरगढ़ जिले में 19 तथा स्टेट पूर में 61 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 451
अब तक कुल परीक्षण 21314981
अब तक कुल पाजिटिव 1037056
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1023849
अब तक कुल मौत 8,298
अब तक कुल सक्रिय मामले 4856
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …