Home / Odisha / कीट-कीस में खुला नया स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स

कीट-कीस में खुला नया स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स

  • सेण्टर ऑफ ऐक्सलेंस सेण्टर और जापानी भाषा केन्द्र भी स्थापित

भुवनेश्वर. कीट-कीस में एक नया स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स खुल गया है. इसके साथ ही सेण्टर ऑफ ऐक्सलेंस सेण्टर और जापानी भाषा केन्द्र भी स्थापित किया गया है.
भारत में जापान के राजदूत मि .सतोशी सुजुकी, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव मि.हर्षवर्द्धन श्रींग्ला, मीत्सुबिशी निगम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी मि. यूजी तागुची, मीत्सुबिशी हेवी इन्डस्ट्रीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधनिदेशक मि. शुसाके सुतो आदि विशिष्ट प्रतिनिधिमण्डल ने कीट-कीस का दौरा किया. इस मौके पर कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आगत प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया तथा अपने द्वारा स्थापित कीट-कीस की असाधारण उपलब्धियों से अपने अभिभाषण के माध्यम से अवगत कराया. प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत प्रोफेसर सामंत ने कीट-कीस की अनोखी स्वागत परम्परा के साथ किया. कीट-कीस में नये जापानी भाषा केन्द्र के खुलने का सीधा लाभ कीट-कीस के युवाओं को मिलेगा, जिससे वे जापानी भाषा-कला,साहित्य और संस्कृति के अर्जन द्वारा उठाएंगे. जापान की लगभग 150 साल पुरानी कंपनी मीत्सुबिशी में नौकरी भी उन्हें मिलेगी. सामाजिक दायित्व के तहत कीस के बच्चों को भी उनके पठन-पाठन तथा उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में कंपनी सहयोग करेगी. यह बात मीत्सुबिशी निगम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी मि. युजी तागुची ने अपने सारगर्भित संबोधन में कही. इस अवसर पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अनेक अधिकारी, कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच महंती, प्रो वीसी प्रोफेसर सस्मिता सामंत, कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन महंती तथा कीट–कीस के अनेक शीर्ष अधिकारीगण उपस्थित थे. अंत में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आगत प्रतिनिधिमण्डल के प्रति आभार जताया.

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *