-
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले के महालिंग सनसाइन पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा ममिता मेहेर का अपहरण हत्या के मामले में राज्य की राजनीति गरमा गई है. इस मामले में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा व कांग्रेस ने राज्य सरकार में गृह विभाग के मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र को पद से हटाने की मांग की है. इसके साथ ही दोनों पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने तथा मंत्री दिव्यशंकर मिश्र को बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर महांति के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि दल राजभवन में राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस ने भी ममिता मेहेर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. कांटाबांजी से विधायक संतोष सिंह सालुजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल बुधवार को राज्यपाल प्रो गणेशी लाल से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन सौपा.
इस ज्ञापन में कहा गया है इस हत्या के मामले में राज्य सरकार संपूर्ण रुप से उदासीन दिख रही है. इस घटना के मुख्य आरोपित गोविंद साहु गिरफ्तार होना व बाद में पुलिस हिरासत से भाग निकलने में सफल होना तथा गृह विभाग के मंत्री दिव्यशंकर मिश्र के मामले में संदिग्ध भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट के तत्वावधान में सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच हो तथा दोषियों को कडी सजा दी जाए.