-
लोगों ने चालक को पीटकर मार डाला
भुवनेश्वर. कलाहांडी, नयागढ़, केंदुझर और पुरी जिले में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 जख्मी हुए. कोर्णाक में एक चालक की मौत लोगों की पिटाई के कारण हुई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, नयागढ़ जिले के दासपल्ला इलाके में सुबल्या चौक पर एक ट्रक से कुचलकर छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. खबर के अनुसार आज सुबह कक्षा दो में पढ़ने वाला यह छात्र सड़क को पार कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया तथा उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
कलाहांडी में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में बेलासेन नायक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. केंदुझर में ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सब्जी लदे दो पिकअप वैन जयपुर से रांची जा रही थी. इस दौरान कुछ गड़बड़ी के कारण मरम्मत हो रही थी, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे दो की मौत हो गई. इस दौरान एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे केंदुझर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, कोर्णाक मरीन ड्राइव इको रिट्रीट के पास आज दो बसों की टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गए। आज दोपहर लगभग 12 बजे यह हादसा हुआ. इसमें एक बस पर्यटकों की थी. सूत्रों ने बताया कि काकटपुर से पुरी के लिए जा रही यात्री बस का चालक समय पर ब्रेक लगाने में फेल रहा, जिससे बस पर्यटकों की बस टकरा गई. इस दौरान 25 से अधिक यात्री घायल हो गए. मृतक की पहचान बस चालक के रूप में हुई है, जो नायागढ़ का निवासी था और उसका नाम अर्जुन महाकुड़ है. बताया जाता है कि हादसे के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी हालत गंभीर थी. बाद में महाकुद को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत लाया’ घोषित कर दिया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर, घायल लोगों को इलाज के लिए पुरी डीएचएच ले जाया गया, जहां से कुछ की हालत बिगड़ने पर उन्हें भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में कई कई नाबालिग हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …