-
किशन कुमार मोदी के प्रमुख सलाहकार रमन बगड़िया ने कहा-हम साथ चलने को हैं तैयार
-
भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी और कटक मारवाड़ी समाज के बीच जल्द बैठक होने की उम्मीद
हेमंत कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
कटक मारवाड़ी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन कुमार मोदी की टीम ने भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के उस प्रस्ताव का स्वागत किया है, जिसमें संजय लाठ ने कटक भुवनेश्वर के बीच एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के मारवाड़ भवन के निर्माण की बात कही है। इस संदर्भ में आज किशन कुमार मोदी के प्रमुख सलाहकार रमन बगड़िया ने कहा कि संजय लाठ के प्रस्ताव को हम सभी स्वीकार करते हैं और यह स्वागत योग्य प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि दोनों सोसाइटी की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने पूर्वजों के इतिहास को सहेजे। रमन बगड़िया ने कहा कि संजय लाठ के इस प्रस्ताव को लेकर हम जल्द ही एक बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें दोनों समाज के प्रतिनिधि और सलाहकार शामिल होंगे। रमन ने कहा कि इस तरह की सोच को हम सिर आंखों पर रखते हैं और यह हमें सौभाग्य है कि इंडिया का पहला मारवाड़ संग्रहालय कटक मारवाड़ी समाज और भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के सौजन्य से स्थापित होने जा रहा है। रमन बगड़िया ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि ओडिशा में स्वतंत्रता में योगदान करने वाले हमारे पूर्वजों की यादों को सहेजने का अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है। इसलिए हम बहुत खुश हैं कि हमारे समाज के पूर्वजों की धरोहर हमारी अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी. रमन ने कहा कि बहुत जल्द ही हम किशन कुमार मोदी के नेतृत्व में भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ और उनकी टीम के साथ बैठकर इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए खाका तैयार करेंगे। रमन उम्मीद जताई कि इस योजना को देश विदेश से सहयोग प्राप्त होगा, क्योंकि कटक भुवनेश्वर के बीच जो मारवाड़ भवन बनेगा वह एक ऐतिहासिक होगा तथा एक नया आयाम स्थापित करेगा। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने कल नवनिर्वाचित कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए ट्विन सिटी के मध्य एक ऐतिहासिक मारवाड़ भवन बनाने की पेशकश की थी। चूंकि भुवनेश्वर में एक मारवाड़ भवन पहले से है और कटक में बनाने की बात की जा रही है। ऐसी स्थिति में संजय लाठ ने कहा कि क्यों न दोनों शहरों के बीच एक ऐतिहासिक मारवाड़ भवन बनाया जाए, जहां देश का पहला विशाल मारवाड़ संग्रहालय भी हो तथा देश-विदेश से भ्रमण करने वाले मारवाड़ी भाइयों के लिए रहने की व्यवस्था भी हो। इतना ही नहीं, देशव्यापी सेमिनारों के लिए विशाल सभागार भी हो तथा स्वास्थ्य और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए गोल्फ कोर्स और आध्यात्मिक पूजन के लिए मंदिर के साथ-साथ एक छोटा गोशाला भी हो। शादी-विवाह के लिए विशाल मंडप तथा हजारों वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो।
कुछ ऐसा मारवाड़ भवन स्थापित करने की योजना संजय लाठ ने सोच रखी है। इण्डो इंडियन टाइम्स में खबर के छपने के बाद कटक मारवाड़ी समाज की टीम ने संजय लाठ के प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि हम कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कटक की पहचान भाईचारा को लेकर है और यह मारवाड़ भाईचारे का मिसाल कायम करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा तथा ट्विन सिटी को एक नई पहचान प्रदान करेगा।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …