-
व्यवस्थाओं के कुशल और बेहतर प्रबंधन के लिए अंतरिम निकाय का गठन
भुवनेश्वर. बंदोबस्त आयुक्त ने लिंगराज मंदिर के मौजूदा ट्रस्ट बोर्ड को भंग कर दिया है और 11वीं शताब्दी के मंदिर में मामलों के कुशल और बेहतर प्रबंधन के लिए एक अंतरिम निकाय का गठन किया है. यह जानकारी देते हुए बुधवार को आयुक्त ने अधिसूचना जारी की है. नये अंतरिम निकाय में नौ सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल एक साल होगा. बताया जाता है कि नये अंतरिम निकाय के अध्यक्ष खुर्दा के जिलाधिकारी होंगे. इनके अलावा इसमें भुवनेश्वर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भुवनेश्वर-द्वितीय एसीपी, भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त, भुवनेश्वर अदालत के सरकारी वकील, मंदिर के सेवक समुदायों के तीन प्रतिनिधि तथा ट्रस्ट बोर्ड के एक वकील इसमें हैं. उल्लेखनीय है कि महाप्रभु लिंगराज की जमीन की बिक्री और अवैध कब्जे को लेकर मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंधन पर अंगुली उठी थी, जिसे देखते हुए नये निकाय गठन का निर्णय सरकार ने लिया है. बताया जाता है कि पुरी स्थित श्रीमंदिर की तर्ज पर इस मंदिर को हेरिटेड जोन के रुप में विकसित किया जायेगा.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …