ढ़ेंकानाल. जिला के सदर वन क्षेत्र में जीवनखोल आश्रम के निकट राजमार्ग-55 पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक हाथी की मौत गई. यह हादसा आज सुबह हुआ. बताया जाता है कि जहां यह हादसा हुआ है, वह एलिफैंट क्रासिंग जोन के रूप में चिह्नित है. इस कारण वाहनों को एक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाने के निर्देश दिये गये हैं. सूत्रों ने बताया कि ट्रक का चालक तेज रफ्तार में वाहन को चला था, जिससे ट्रक एक हाथी के ऊपर चढ़ गया और एक अन्य को घायल कर दिया. बताया जाता है कि घायल हाथी जंगल में भाग गया, जबकि उसका टूटा हुआ दांत वहीं घटना स्थल पर पड़ा हुआ था. इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया. हादसे की सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा हाथी के शव को वहां से हटाया गया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …