Wed. Apr 16th, 2025
  • कोलकाता की कंपनी दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड को रोपवे लगाने का मिला कॉन्ट्रैक्ट

भुवनेश्वर: नेचर लवर्स के लिए अच्छी खबर है। यह खबर प्रकृति की मनोरम भेंट नंदनकानन प्राणी उद्यान से जुड़ी है। यहां के प्राकृतिक नजारों का आनंद अब आप बेहद अलग और नए कलेवर में ले सकेंगे। यहां घूमने आने वालों को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिलने वाली है। इस क्रम में हवाई रोपवे की नींव रख दी गई है। माननीय वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन संसदीय कार्य मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा ने रोपवे की आधारशिला रखी है। रोपवे का निर्माण दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड (DRIL) द्वारा किया जा रहा है। DRIL 1974 से बुनियादी ढांचे और निर्माण व्यवसाय में एशिया की अग्रणी कंपनी है।

रोपवे में 12 केबिन होंगे जिनकी क्षमता 6 व्यक्ति प्रति केबिन होगी। एक बार पूरा होने के बाद, रोपवे ओडिशा के भुवनेश्वर में 437 हेक्टेयर में फैले पार्क में पर्यटकों के आकर्षण में इजाफा करेगा। भारत का एक प्रमुख बड़ा चिड़ियाघर, नंदनकानन जंगल के अंदर बनाया गया है और पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में स्थित है।

इस बारे में दामोदर रोपवे और इंफ्रा लिमिटेड (ड्रिल) के प्रबंध निदेशक, आदित्य चमरिया ने कहा, “हम भारत में एकमात्र ऐसी कंपनी हैं, जिसने स्थापना के बाद से 45 से अधिक वर्षों से यात्री सुरक्षा में बेदाग और दुर्घटना मुक्त रिकॉर्ड बनाया है। हम इस परियोजना को शुरू करने के लिए खुश हैं और आशा करते हैं कि हम प्राणी उद्यान में आगंतुकों की संख्या में वृद्धि करने में मदद करेंगे। हमें दिए गए समर्थन के लिए हम अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं और उन्हें उद्योग में सर्वोत्तम सेवाओं का आश्वासन देते हैं। ”

इस मौक़े पर डॉ मोना शर्मा, आईएएस, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री शिशिर कुमार राठो, आईएफएस, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और एचओएफएफ, ओडिशा, श्री शशि पॉल, आईएफएस, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन, ओडिशा, श्री सुरेश कुमार राउतरे, माननीय विधायक, जाटनी, श्री सुशांत कुमार राउत, माननीय विधायक, भुवनेश्वर (उत्तर), और श्री मनोज महापात्र, आईएफएस, निदेशक, नंदनकानन बायोलॉजिकल पार्क आदि मौजूद थे।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *