Home / Odisha / चिलका के बिधायक प्रशांत जगदेव ने निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की

चिलका के बिधायक प्रशांत जगदेव ने निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की

भुवनेश्वर: खुर्दा के एससी-एसएटी विशेष कोर्ट में चिलका के बिधायक प्रशांत जगदेव ने जमानत याचिका दायर की है। शांत जगदेव पर पिछले महीने 8 सितंबर को बालुगां भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन सेठी पर हमला करने और मारपीट करने का आरोप है। इस घटना के बाद बीजू जनता दल से निलंबित हुए विधायक ने ओडिशा हाइकार्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी मगर हाईकोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में उपस्थित होकर जमानत याचिका दायर करने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि बिधायक प्रशांत जगदेव ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता से मारपीट की थी। इसके चलते शासक बीजू जनता दल की काफी आलोचना हुई थी। मामला दलित नेता से मारपीट करने का था। अतः बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने प्रशांत जगदेव को दल से सस्पेंड कर दिया था।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …