कटक
ओड़िशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर आज जस्टिस यशवंत सिंह एवं जस्टिस अरिन्दम सिन्हा ने शपथ ली है। हाईकोर्ट के नए सम्मेलन कक्ष में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस.मुरलीधर ने दोनों नए न्यायधीशों को शपथ पाठी दिलायी।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस यशवंत सिंह ओड़िशा हाईकोर्ट में बदली होकर आए हैं जबकि कोलकाता हाईकोर्ट से जस्टिस अरिन्दम सिन्हा आए हैं। इन दोनों न्यायधीशों को मिलाकर ओड़िशा हाईकोर्ट में न्यायधीशों की संख्या अब 14 हो गई है। हालांकि अभी भी यहां 13 न्यायधीश के पद खाली हैं। ओड़िशा हाईकोर्ट में मंजूरीप्राप्त न्यायधीशों की संख्या 27 है। गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत सिंह एवं कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अरिन्दम सिन्हा को ओड़िशा हाईकोर्ट में बदली होने को लेकर पिछले 6 तारीख को केन्द्र कानून मंत्रालय की तरफ से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। वहीं ओड़िशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट में बदली करने को लेकर केन्द्र कानून मंत्रालय की तरफ से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी।
Home / Odisha / ओड़िशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस यशवंत सिंह एवं जस्टिस अरिन्दम सिन्हा ने ली शपथ
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …