ब्रह्मपुर की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी के रूप में कुख्यात अपराधी कुना बेहरा को धर-दबोचा है. जानकारी के अनुसार, इसकी गिरफ्तारी गोलंथरा थाना क्षेत्र के दिग्पहंडी के जंगल इलाके से हुई है. ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने बताया कि कुना बेहरा 25 मामलों में बांछित अपराधी है. उन्होंने बताया कि दिग्पहंडी के आईआईसी के नेतृत्व में जवानों की एक टीम ने जंगल इलाके से इसको धर-दबोचने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि कुना के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 मामले दर्ज हैं. आज उसके पास से नौ एमएम की तीन राउंड गोली, एसबीएमल की आठ राउंड गोलियां, दो एसबीएमएल बंदूक, एक मोबाइल फोन, एक पाकेट डायरी, एक मनी पर्स, जिसमें पांच सौ रुपये थे के साथ-साथ अन्य वस्तुए बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नेताओं ने किया नमन
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा ने दी श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर …