-
लोगों की अनुमति से उनके घर को स्मारक के रुप में किया जाएगा विकसित
-
राज्य का संस्कृति विभाग हर साल मनाएगा पुण्यतिथि
भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने गायक सुनंदा पटनायक के नाम पर सुनंद पुरस्कार और सुनंदा चेयर गठित करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय ने ट्विट करके दी है. सुनंदा का निधन 19 जनवरी को कोलकाता में हुआ था. सीएम कार्यालय के अनुसार, ओडिशा संगीत नाटक अकादमी हर साल ओडिशा में शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियों को सुनंदा सम्मान प्रदान करेगी. इसी प्रकार शास्त्रीय संगीत में शोध के लिए उत्कल विश्वविद्यालय संस्कृति संस्थान में एक ‘गुरुमां सुनंदा पटनायक चेयर’ का भी गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आगे घोषणा की है कि कटक और पुरी में उनके निवासों को जनता से उचित अनुमति के साथ स्मारक में विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही उनके प्रयोग की गई वस्तुओं को उत्कल संगीत महाविद्यालय में एक अलग गैलरी में संरक्षित किया जायेगा. इसके अलावा, ओडिशा का संस्कृति विभाग महान शास्त्रीय गायक के सम्मान में गुरु केलू चरण महापात्र ओडिशी अनुसंधान केंद्र में हर साल सुनंदा पटनायक की वर्षगांठ भी मनाएगा. सुनंदा को 1970 और 1971 में ओडिशा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला था. 2009 में उन्हें भारतीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2012 में द उड़ीसा सोसाइटी आफ द अमेरिका (ओएसए) के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …