पुरी. पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में चांदबली विधायक ब्योमकेश राय की कार पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बताया गया है कि मंदिर के आसपास के क्षेत्र को नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इसी तरह मंदिर के पास वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. उल्लंघन करने वालों पर पुरी पुलिस जुर्माना लगा रही है.
कल नियमों का उल्लंघन करते हुए चालक विधायक की कार को प्रतिबंधित क्षेत्र में लेकर चला गया. इसके बाद पुरी पुलिस ने वाहन पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
