भुवनेश्वर. ठंड के मौसम के कारण एसी मो-बस के किराए में कटौती की सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. यह निर्णय कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट विभाग ने लिया है. इस विभाग की महाप्रबंधक दिप्ती महापात्र ने बताया कि दिसंबर 2019 से ठंड को देखते हुए किराए को 38 फ़ीसदी घटाया गया था. यात्रियों को अब यह लाभ 31 मार्च 2020 तक मिलेगा. यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए यह निर्णय लिया गया है. नवंबर में लगभग 11.75 लाख रुपए राजस्व के रूप में मिले हैं. उन्होंने बताया कि नवंबर में 4.3 लाख यात्रियों ने एसी बस में सफर किया, जबकि दिसंबर में यह संख्या 5.5 लाख रही और 27 जनवरी तक यह संख्या बढ़कर 4.7 लाख तक पहुंच गई. इसे देखते हुए विभाग ने फैसला लिया कि छूट को 31 मार्च तक बढ़ाया जाए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग सामूहिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सड़क से वाहनों की संख्या घटेगी तथा प्रदूषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है.
Check Also
भुवनेश्वर पथ उत्सव भारी बारिश के कारण स्थगित
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण हो रही निरंतर बारिश के चलते …