भुवनेश्वर. पेट्रोल एवं डीजल के बाद रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी का समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. पेट्रोलियम एवं रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी कर केन्द्र सरकार ने सीधे तौर पर रसोई घर पर डाका डालने का काम किया है. समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष रवि बेहेरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बढ़े हुए दर को केन्द्र सरकार तुरन्त वापस ले अन्यथा समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगी.
समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष ने कहा है पहले से ही कोरोना एवं महंगाई से तंग आ चुके लोगों पर यह दोहरी मार है. अच्छे दिन का वादा करने वाले प्रधानमंत्री ने पवित्र महालया के अवसर देश के लोगों को पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर, अच्छा उपहार दिया है. यह मोदी सरकार के अच्छे दिन के नारे को याद दिला रहा है. सिर्फ चार महीने में रसोई गैस की कीमत में 90 रुपये की बढोत्तरी की गई है. सपा अध्यक्ष ने सवाल करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री का यही अच्छा दिन है. आज आए दिन पेट्रोल एवं डीजल की कीमत जिस तरह से बढ़ रही है, उससे रसोई घर का बजट बिगड़ गया है.
Home / Odisha / पेट्रोल एवं डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने रसोई घर पर डाका डाला है: रवि बेहेरा, अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …