कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने नया बाजार स्थित कुष्ठ रोगियों के आश्रम में ठंडे पानी का मशीन लगवा कर समाज सेवा में एक और नया कदम आगे बढ़ाया. वेलवेट परिवार की मेंबर लायन सीमा अग्रवाल ने अपने दिगवंत पुत्र स्वर्गीय हरि अग्रवाल की याद में 300 कुष्ठ रोगीयों के आश्रम में ठंडे पानी की मशीन लगवा कर रोगियों में एक उत्साह भर दिया. इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अग्रणी समाज सेविका लायन संपत्ति मोड़ा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बीजू जनता दल के बाराबाटी पूर्व विधायक, बीजू जनता दल कटक सभापति देवाशीष सामंत राय, कटक चौद्वार पूर्व विधायक प्रभात बिस्वाल ने इसका उद्घाटन किया.
इस मौके पर रंजन बिस्वाल, लायन वीडीईजी वन, गौरीशंकर अग्रवाल, रीजयन चेयरपर्सन, लायन दीपक चौधरी, कमल अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, लेप्रोसी होम के सीनियर अस्सिटेंट प्रसन्न कुमार, सुपरिटेंडेंट मानसी गांधी, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की अध्यक्ष लायन अलका सिंघी की उपस्थिति रही.
लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट की अध्यक्ष लायन भक्ति उदेशी, क्लब डायरेक्टर लायन नीलम साह, लायन सुनीता गुप्ता, लायन संगीता करनानी आदि ने कुष्ठ महिला रोगियों में 100 से अधिक साड़ियां, नास्ते-फल का वितरण कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया.
लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने अपने “सेव बचपन” “ईच वन टीच वन” प्रोजेक्ट के तहत जोहरीमल गजानन हाई स्कूल की छठी क्लास की एक असहाय कन्या छात्रा रिद्धि पटेल को पूरे साल की स्कूल फीस प्रदान की और अपने इस मुहिम को स्थाई रूप से आगे चलाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया. लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट इसी तरह से जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा में सदा अग्रसर रहता आया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
