कटक. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चौद्वार क्षेत्र के गोपालपुर से भारी मात्रा में कोयला और चार्ज क्रोम की जब्ती के साथ ही कार्गो चोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने चौद्वार पुलिस सीमा के अंतर्गत गोपालपुर में कार्गो चोरी करने वाले कुख्यात अजय प्रधान उर्फ भुआन के स्टॉक यार्ड में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान 37 टन हार्ड कोक, तीन टन चार्ज क्रोम, दो ट्रक, एक बैक-हो लोडर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया.
इस संबंध में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी खनिजों के परिवहन के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाये थे. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के दौरान अब तक एसटीएफ ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में कार्गो चोरी के ऐसे संगठित रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और भारी मात्रा में हार्ड कोक (299 टन), चार्ज क्रोम (219 मीट्रिक टन), कोयला (150 टन), 26 जब्त किया है. भारी वाहनों, जेसीबी और हाइवा आदि भी बरामद किये गये हैं. इस संबंध में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.