-
831 मतदाताओं ने किया नोटा का प्रयोग
भुवनेश्वर. पिपिलि विधानसभा सीट पर एक बार फिर बीजू जनता दल ने कब्जा जमा लिया है. बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी ने उपचुनाव में अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी आश्रित पटनायक को 20,000 से अधिक मतों के अंतर से मात देते हुए आसानी से जीत हासिल की है. इस चुनाव में 831 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग करते हुए सभी उम्मीद्वारों को नकार दिया है.
रुद्र प्रताप महारथी को 96,972 वोट मिले हैं, जबकि आश्रित पटनायक को 76,056 वोट उनके पक्ष में गये हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बिश्वोकेशन हरिचंदन 4,261 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे.
सीपीआईएमएल के अशोक प्रधान को 898 मत, अखिल भारत हिन्दू महासभा के जयप्रकाश सेठी को 455 वोट, कलिंग सेना के पिंकलिन मोहंती को 156 वोट, रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया (अठावले) के मोहम्मद इम्मामुद्दीन को 244 वोट, निर्दलीय नगेंद्र नाथ मिश्र को 414 मत, निर्दलीय सुलोचना साहू को 266, निर्दलयी स्वपनेश्वर नायक को 377 मत मिले हैं.
बीजद को कुल मतों का 53.6 फीसदी मत, जबकि भाजपा को 42.04 फीसदी और कांग्रेस को 2.36 फीसदी मत मिले हैं.